Wednesday 15 August 2012

टूटते हुए एक भवन की व्यथा को अभिव्यक्त करती मेरी एक कविता............

मैं एक टूटता हुआ भवन हॅू
एक वक्त था जब
मेरी भी पहचान थी
गुजरने वाला हर पथिक
...

गौर से निहारता था मुझे
तब मुझमें भी कई रंग थे
आज मैं बदरंग हॅू
मैं एक टूटता हुआ भवन हॅू।

कल तक मेरा आस्तित्व
मुझे चुनौती देता था
आज मैं स्वयंआस्तित्वहीन हॅू
मैं एक टूटता हुआ भवन हॅू।

कल मेरी जगह होगी,कोई
अट्टालिका नई
नएपन से आकंठ सराबोर
आकर्षण से अभिभूत
पर अफसोस,उसमें नहीं होंगी
वर्षों पुरानी वो यादें
वो यादें,जो दफन हो जायेंगी
मेरे ही साथ,मेरे ही सीने में।

Tuesday 14 August 2012

गीता के निष्काम कर्म योग से प्रेरित मेरी एक कविता.....

मैं तो केवल एक दीप हॅू
एक ऐसा दीप
जो सदियों से निरंतर
जलता है और बझता है
पर सुना है मैंने कि
लोग मुझे सूरज कहते हैं।

कुछ लोगों ने मुझे
...
ईश्वर की उपमा दी
कुछ लोगों ने
सृष्टि का निर्मायक तत्व कहा
पर मुझे पता है मेरा सच
मैं इनमें से कुछ भी नहीं
मैं तो केवल एक दीप हॅू।

लेकिन हॅा,ये भी सच है
कि युगों-युगों से मैं
अपने कर्म पथ पर अडिग हॅू
मेरा कर्म ही मेरी नियति है
मेरी पहचान मेरे लिए
केवल एक तुच्छ दीप की है
पर सुना है मैंने कि
लोग मुझे सूरज कहते हैं।

Friday 10 August 2012

मृत्यु का अपना तर्कशास्त्र होता है और जिन्दगी का अपना. दोनों एक दूसरे की सौतन हैं. एक से लड़ो तो दूसरी प्यार करने लगती है. मौत से लड़ो तो जिन्दगी अपनी हो जाती है. और जिन्दगी से लड़ो तो मौत तड़ाक से खींच ले जाती है. विचित्र है न जीवन की यह गति! जो जिन्दगी अहर्निश छकाती है हम उसी के साथ रहने के लिए कौन-कौन से पैतरे नहीं खेल डालते. जबकि बेचारी मौत हर टेंशन अपने ऊपर लेकर हमें पूर्ण निर्द्वंद्व कर देती है. क्या अपने सामान्य व्यवहारों में रिश्तों के निर्वहन का यही चलन नहीं झलकता!"